राजधानी रांची में कांग्रेसियों ने सरकार की विफलता के खिलाफ धरना दिया़ प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर राजेश ठाकुर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के निर्देश पर दक्षिणी छोटानागपुर के पांच जिलों के प्रखंडों में धिक्कार सभा का आयोजन कर सरकार को घेरा गया़ प्रदेश कांग्रेस की ओर से मनोनीत पर्यवेक्षक बेंजामिन लकड़ा ने खूंटी,राजेश गुप्ता ने लोहरदगा, राजीव रंजन प्रसाद ने सिमडेगा,ज्योति सिंह मथारू ने गुमला और शाहजादा अनवर ने रांची जिला में धिक्कार सभा को संबोधित किया़ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार आम आदमी विरोधी हो गयी है़ नेताओं ने कहा कि प्रदेश की रघुवर सरकार सीएनटी-एसपीटी में संशोधन कर बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है़.
राजधानी में महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने धिक्कार सभा का नेतृत्व किया़ श्री सिंह ने कहा कि शासन प्रशासन का कहीं कोई डर नहीं रह गया है़ अपराधी बेखौफ हो गये है़ं सभा में विनय सिन्हा दीपू, सुनील सिंह, जगदीश साहू, सलीम खान, कन्हैया सिंह, रणविजय सिंह, योगेंद्र सिंह बेनी, संटू सिंह सहित कई लोग शामिल हुए़