कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि उनके क्षेत्र में कई मॉल और दुकान हैं. उन स्थानों को नो स्मोकिंग जोन में रखा गया है, लेकिन वहां भी धड़ल्ले से लोग सिगरेट पीते हैं. पैसिव स्मोकिंग से लोग बीमार पड़ते हैं.
उसे रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर शीघ्र ही अभियान चलाया जायेगा. कई स्थानों पर नो स्मोकिंग का बोर्ड लगे होने के बाद भी लोग वहां सिगरेट पीते देखे जा सकते हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले वाहन चालकों से जुर्माना वसूलने का अधिकार भी थानों को दिया गया है. पहले यह अधिकार केवल ट्रैफिक पुलिस के पास निहित था.