फिलहाल कल्याणी, शर्मिला सोरेन महिला आयोग में सदस्य के रूप में कार्य कर रही हैं. इनके अलावा आयोग में देवकी रानी व रेणु देवी सदस्य के रूप में कार्य कर रही हैं. इनकी नियुक्ति के बाद महिला आयोग में सदस्यों की संख्या पूर्ण हो जायेगी. इसमें एक अध्यक्ष व पांच सदस्यों का पद निर्धारित है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक-दो दिनों में अधिसूचना जारी हो सकती है.
Advertisement
कल्याणी शरण महिला आयोग की अध्यक्ष होंगी
रांची. कल्याणी शरण राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष होंगी. इसको लेकर सरकार की ओर से सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर ने इस पर अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है. आयोग में अमिता रक्षित, शर्मिला सोरेन और पूनम प्रकाश सदस्य होंगी. फिलहाल कल्याणी, शर्मिला सोरेन महिला आयोग में सदस्य के रूप में […]
रांची. कल्याणी शरण राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष होंगी. इसको लेकर सरकार की ओर से सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर ने इस पर अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है. आयोग में अमिता रक्षित, शर्मिला सोरेन और पूनम प्रकाश सदस्य होंगी.
समाज कल्याण बोर्ड के गठन की प्रक्रिया पूरी : इसके अलावा सरकार ने समाज कल्याण बोर्ड के गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसमें भाजपा नेता उषा पांडेय को अध्यक्ष बनाया जा सकता है. बोर्ड में सरकार की ओर से नौ सदस्यों का मनोनयन भी किया जायेगा. सदस्यों के नाम भी तय कर लिये गये हैं. वहीं केंद्र सरकार की ओर से भी बोर्ड के नौ सदस्यों के नाम तय कर दिये गये हैं. महुआ माजी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से महिला आयोग में अध्यक्ष का पद पिछले सात महीने से रिक्त पड़ा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement