37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अपराधियों पर भारी पड़ी रामगढ़ जिला की पुलिस, साल 2020 में करीब 1400 मामले हुए दर्ज, 900 लोगों की हुई गिरफ्तारी

Crime File, Jharkhand news, Ramgarh news : रामगढ़ पुलिस के लिए वर्ष 2020 उपलब्धियों वाला वर्ष रहा. यह साल वैश्विक महामारी होने के बावजूद रामगढ़ पुलिस बहुत ही अच्छे तरीके से काम की और आपराधिक घटनाओं को उजागर करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. साल 2020 में रामगढ़ पुलिस ने 1362 मामले दर्ज किये, वहीं साल 2019 में कुल 1346 एफआईआर दर्ज हुए थे. इसमें से 95 फीसदी से अधिक मामलों का उद्भेदन कर लिया गया है. हाल में कुछ मामले दर्ज हुए हैं, उनका भी उद्भेदन जल्द कर लिया जायेगा. यह जानकारी रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने पत्रकारों को दी.

Crime File, Jharkhand news, Ramgarh news, रजरप्पा/रामगढ़ (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : रामगढ़ पुलिस के लिए वर्ष 2020 उपलब्धियों वाला वर्ष रहा. यह साल वैश्विक महामारी होने के बावजूद रामगढ़ पुलिस बहुत ही अच्छे तरीके से काम की और आपराधिक घटनाओं को उजागर करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. साल 2020 में रामगढ़ पुलिस ने 1362 मामले दर्ज किये, वहीं साल 2019 में कुल 1346 एफआईआर दर्ज हुए थे. इसमें से 95 फीसदी से अधिक मामलों का उद्भेदन कर लिया गया है. हाल में कुछ मामले दर्ज हुए हैं, उनका भी उद्भेदन जल्द कर लिया जायेगा. यह जानकारी रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने पत्रकारों को दी.

एसपी श्री कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में दंगा की घटना में कमी आयी है. बैंक लूट शून्य रहा. वहीं दहेज हत्या 9, डायन हत्या शून्य, सामान्य हत्या 26, कुल हत्या 35 हुई. गृह डकैती एक, मार्ग लूट 14, गृह लूट 3, चोरी 119, वाहन चोरी 103, दंगा 7, फिरौती व अपहरण शून्य, सामान्य अपहरण 34, बलात्कार 29, शस्त्र अधि 17, महिला प्रताड़ना 13, नक्सल घटनाएं 5, मोटर दुर्घटना 160 हुए. इस तरह कुल 1362 मामले दर्ज हुए.

उन्होंने बताया कि कोयला तस्करी व चोरी रोकने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें 12 हजार 667.883 टन कोयला एवं डोलोमाइट 1002.38 टन जब्त किया गया. कोयला में प्रयुक्त 21 ट्रक, 28 ट्रैक्टर, एक ट्रैक्टर डाला, 114 मोटरसाइकिल, 3 ऑटो, एक पिकअप वैन, एक सूमो वाहन जब्त किया गया. वहीं, 364 लोगों पर कोयला चोरी का मामला दर्ज किया गया. जिसमें से 130 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जबकि अवैध बालू चोरी व परिवहन मामले में 5 डंपर, 23 ट्रक, 42 ट्रैक्टर पकड़े गये.

Also Read: केरेडारी में 11 दिनों से हाथियों का कहर जारी, कहीं घरों को बना रहे निशाना, तो कहीं अनाज को किया जा रहा बर्बाद

वहीं, 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावे 24 अवैध आग्नेयास्त्र व 77 गोली बरामद किया गया. लंबित कांडों में 804 के अलावे अन्य मामलों व वारंट में 64 लोगों की गिरफ्तारी हुई. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पुलिस काफी सराहनीय कार्य की है. विभिन्न थानों में जरूरतमंदों को भोजन कराया गया. लोगों तक दवा पहुंचाया गया. साथ ही गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय, रजरप्पा थाना के इंस्पेक्टर विपिन कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

लोगों के साथ बेहतर संबंध बनाना है : एसपी

एसपी ने कहा कि वर्ष 2021 में अपराधों की संख्या में कमी लाना है. क्षेत्र में लोगों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करना है. एसपी ने कहा कि पुलिस व पब्लिक के संबंध को और बेहतर बनाना है. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की हित के लिए कार्य करती है, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कहीं से भी कोई अप्रिय सूचना मिलती है, तो पुलिस को सूचित करें.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें