23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड में तीन सप्ताह में सेना के तीन जवानों की मौत, रामगढ़ में पेड़ से लटका मिला लांस नायक का शव

Indian Army, Ramgarh News, Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची से महज 40 किलोमीटर दूर स्थित रामगढ़ जिला में स्थित सिख रेजिमेंटल सेंटर (एसआरसी) परिसर में तीन सप्ताह में तीन मौतें हुईं हैं. शनिवार शाम को इसी सेंटर के लांस नायक जसवंत सिंह का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था. रविवार को उसका पोस्टमार्टम कराया गया. उसकी मौत की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

रामगढ़ : झारखंड की राजधानी रांची से महज 40 किलोमीटर दूर स्थित रामगढ़ जिला में स्थित सिख रेजिमेंटल सेंटर (एसआरसी) परिसर में तीन सप्ताह में तीन मौतें हुईं हैं. शनिवार शाम को इसी सेंटर के लांस नायक जसवंत सिंह का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था. रविवार को उसका पोस्टमार्टम कराया गया. उसकी मौत की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

भारतीय थल सेना के लांस नायक जसवंत सिंह का शव एक पेड़ से लटका मिला. रामगढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अनुज उरांव ने बताया कि सिख रेजिमेंटल सेंटर के लांस नायक जसवंत सिंह का शव शनिवार शाम एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया. वह हरियाणा के रहने वाले थे.

पुलिस ने इस संबंध में सिख रेजिमेंटल सेंटर के सूबेदार गुलजार सिंह की शिकायत के आधार पर रामगढ़ नगर पुलिस थाना में एक मामला दर्ज किया. पुलिस ने कहा कि इससे पहले सितंबर के पहले सप्ताह में प्रशिक्षण के दौरान केंद्र के अंदर एक झील में दो जवान डूब गये थे. पिछले तीन सप्ताह के अंदर परिसर में अस्वाभाविक मौत का यह तीसरा मामला है.

Also Read: झारखंड सरकार व अभ्यर्थियों को हाइकोर्ट से तगड़ा झटका, 17572 शिक्षकों की नियुक्ति पर लगा ग्रहण

उन्होंने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को पीआरसी को सौंप दिया गया. इस संबंध में रामगढ़ थाना में यूडी केस दर्ज है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण बताया जा सकता है.

Also Read: Sarkari Naukri 2020: बीआइटी सिंदरी समेत सभी पॉलिटेक्निक में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति करेगी हेमंत सोरेन सरकार

Posted By : Mithilesh Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें