26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड में कुएं में गिरे दो हाथी निकाले गए सुरक्षित, लेकिन रौंदने से फसलें हो गयीं बर्बाद

Jharkhand News : झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला वन क्षेत्र के पूरबडीह गांव में कुएं में दो हाथी गिर गये. जिसे वन विभाग की टीम ने जेसीबी के माध्यम से निकाल कर सुरक्षित जंगल की ओर ले जाकर छोड़ दिया. इस दौरान खेत में लगी मकई की फसल बर्बाद हो गयी. मुखलाल महतो का कुआं क्षतिग्रस्त हो गया.

Jharkhand News : झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला वन क्षेत्र के पूरबडीह गांव में कुएं में दो हाथी गिर गये. जिसे वन विभाग की टीम ने जेसीबी के माध्यम से निकाल कर सुरक्षित जंगल की ओर ले जाकर छोड़ दिया. इस दौरान खेत में लगी मकई की फसल बर्बाद हो गयी. मुखलाल महतो का कुआं व एक व्यक्ति की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. दर्जनों लोगों के खेतों में लगी मकई की फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से सुरक्षा प्रदान करने एवं मुआवजा देने की मांग की है.

कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया कुएं से बाहर

ग्रामीणों ने बताया कि रात में दो हाथी अचानक गांव में पहुंच गये और मकई खाने लगे. इस बीच दोनों हाथी मुखलाल महतो के कुआं में गिर गये. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम हाथी भगाओ दल के साथ गांव पहुंच कर जेसीबी मंगायी और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत कर कुएं की खुदाई करने के बाद हाथी को बाहर निकाला. इसके बाद दोनों हाथियों को जंगल की ओर ले जाकर छोड़ दिया गया.

किसानों की फसलें हो गयीं बर्बाद

हालांकि इस दौरान खेत में लगी मकई की फसल एवं मुखलाल महतो का कुआं पूरी तरह से बर्बाद हो गया. इसके साथ ही हाथियों ने एक व्यक्ति की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त भी कर दिया एवं गांव के दर्जनों लोगों के खेतों में लगी मकई की फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से सुरक्षा प्रदान करने एवं मुआवजा देने की मांग की है. गौरतलब हो कि पिछले कई दिनों से जंगली हाथी पूरबडीह एवं कोरांबे जंगल में डेरा जमाये हुए हैं, जो शाम ढलने के बाद गांव में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. हाथियों के क्षेत्र में होने से लोगों में भय का माहौल है. मौके पर फॉरेस्टर शिवशंकर कुमार, अनिल कुमार, मनीष शर्मा, दीपक सिन्हा, योगेंद्र कुमार, अजय करमाली, विशाल कुमार, कैलाश महतो, भागीरथ महतो, इंद्रजीत कुमार, तीजू रविदास सहित कई लोग मौजूद थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें