Jharkhand News: रामगढ़ जिला अंतर्गत बिजूलिया तालाब रोड स्थित दीनबंधु नगर के पेप्सीको के गाेदाम में भीषण आग लग गई. दोपहर के समय लगी आग पर देर शाम तक काबू नहीं पाया जा सका था. इस काम में चार दमकल देर शाम तक आग को काबू में लाने को लेकर प्रयास में लगी हुई है. इसमें रामगढ दमकल विभाग के दो वाहन, एक वेस्ट बोकारो व एक मिलिट्री का दमकल लगा हुआ है. अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है.
आग बुझाने में जुटी दमकल गाड़ियां
बताया गया कि जिस समय आग लगी उस समय गोदाम में कई कर्मी काम कर रहे थे. इस बीच पड़ोस के घर से लोगों ने गोदाम के ऊपरी हिस्से से तेज गति से धुंआ निकलते देखा. पड़ोसियों की पहल पर तत्काल गोदाम में काम कर रहे लोगों को बाहर निकाला गया. इस दौरान गोदाम में आग और तेज हो गया. इसके बाद दमकल विभाग, रामगढ को सूचना दी गई. सूचना पर रामगढ के दो दमकल गोदाम पहुंचे और आग को काबू पाने की काेशिश में लग गये. लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल बनता जा रहा था. इसके बाद वेस्ट बोकारो घाटो से दमकल की टीम पहुंची जो महिला कॉलेज पीछे से गोदाम में लगी आग पर काबू करने की कोशिश शुरू की.
लोगों में दहशत
इधर, गोदाम के ऊपरी और पीछे के हिस्से में बढ़ती आग को देखते हुए जेसीबी से दीवार को तोड़ा गया, ताकि उसके अंदर से गर्म धुंआ बाहर निकले और आग नियंत्रित हो सके. आग के बढ़ने पर आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया था. हालांकि, दमकल की गाड़ियों आग बुझाने में जुटी है.
पेप्सीको कंपनी के उत्पाद से भरा था गोदाम : संतोष कुमार
गोदाम के संचालक संतोष कुमार ने बताया कि इस गोदाम में लगभग सवा करोड़ का पेप्सीको कंपनी का उत्पाद रखा हुआ था. यह आग शॉट सर्किट से लगा है. जिस समय गोदाम में आग लगी उस समय कई लोग काम कर रहे थे. कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी शकुशल हैं. इस गोदाम में लेज, कुरकुरे, सेटर फ्रेश सहित अन्य प्रोडक्ट थे.