झारखंड में संगठित आपराधिक गिरोहों द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत बरकाकाना स्टेशन पर एक ट्रेन से एक करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये लोगों में दो महिला और एक पुरुष हैं.
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एटीएस ने की कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर झारखंड में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा रही है. रांची एटीएस को मादक पदार्थों की तस्करी रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. आतंकवाद निरोधी दस्ता रांची को गुप्त सूचना मिली थी कि हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस से मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है.
बरकाकाना स्टेशन पर ट्रेन में एटीएस रांची ने की छापेमारी
इसी सूचना के आधार पर एटीएस रांची की टीम ने गुरुवार की सुबह जीआरपी बरकाकाना के सहयोग सेे बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या-13026 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस में छापामारी की. छापेमारी के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गयी, तो उनके पास से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ (हेरोइन, ब्राउन शुगर एवं एमफेटामिन पाउडर) बरामद हुए. दो महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया.

बंगाल की दो महिला और बक्सर का पुरुष गिरफ्तार
गिरफ्तार किये गये तीन लोगों में बक्सर (बिहार) निवासी लाल बाबू चौबे पिता स्व बद्री नाथ चौबे, हरदा नॉर्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल की निवासी मीरा चौधरी पति रंजीत चौधरी व पार्वती देवी पति स्व भिखारी चौधरी शामिल हैं. बताया गया है कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने झारखंड सहित अन्य राज्यों के कई बड़े ड्रग पेडलर व ड्रग तस्करी गिरोह के बारे में जानकारी दी है.
तस्करों से बरामद सामान
गिरफ्तार तीनों आरोपियों के पास से एमफेटामिन पाउडर-750 ग्राम ( कोकीन का विकल्प), ब्राउन शुगर - 45 ग्राम, हेरोइन मिक्स क्रिस्टल - 350 ग्राम ( कट ), 4 मोबाईल फोन, नकद 10,330 रुपये तथा ट्रेन का टिकट बरामद हुआ है. बरकाकाना रेल थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.