गोला (रामगढ़), राजकुमार : रामगढ़ के गोला थाना में पिछले दिनों एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के साथ तीखी नोकझोंक करना आजसू कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया. इस संबंध में गोला थाना में उप प्रमुख सहित 17 नामजद आजसू कार्यकर्ताओं के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने 100 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया है. इसकी जानकारी गोला पुलिस ने दी. वहीं, गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए एसडीपीओ पर सरकार के इशारे पर आजसू कार्यकर्ताओं को फंसाने का आरोप लगाया.
17 नामजद सहित 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
नामजद आरोपियों में उप प्रमुख सह सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, आजसू के जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी, पार्षद जलेश्वर महतो, राज मोहन महतो, विशु रजवार, दीवाली महतो, इम्तियाज अंसारी, ममता सोनी, अनूप प्रसाद, गोविंद मुंडा, पंकज महतो, निखिल कुमार दांगी, सुरेश नायक, सुबोध कुशवाहा, सरस्वती देवी, काशी दांगी, कुंदन कुशवाहा के अलावा 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कांड संख्या 18/23 के तहत मामला दर्ज किया है. जिसमें धारा 147, 346, 353, 504, 506 लगाया गया है.
क्या है मामला
मालूम हो कि गोला निवासी एक महिला ने अपने पड़ोसी पर छेड़खानी एवं मारपीट करने का आरोप लगायी थी. इस मामले में गोला पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. हालांकि, न्यायालय द्वारा उक्त युवक को जमानत पर छोड़ दिया गया. इसकी जानकारी मिलने पर आजसू कार्यकर्ता आरोपी युवक के समर्थन में थाना पहुंचे थे. इस दौरान एसडीपीओ किशोर कुमार रजक एवं आजसू कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गयी थी. आजसू कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया था. वहीं, पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करने की बात कही थी.