बच्चे की मौत, तीन की हालत गंभीर

गोला / मगनपुर गोला प्रखंड के बरियातू गांव में मंगलवार को बारिश के साथ वज्रपात की घटना हुई. इसमें जयनारायण मुंडा का मकान क्षतिग्रस्त हो गया. इसके मलबे में दबने से एक बच्चे की मौत हो गयी आैर तीन लोग घायल हो गये. तीनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में किया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 24, 2017 10:20 AM

गोला / मगनपुर गोला प्रखंड के बरियातू गांव में मंगलवार को बारिश के साथ वज्रपात की घटना हुई. इसमें जयनारायण मुंडा का मकान क्षतिग्रस्त हो गया. इसके मलबे में दबने से एक बच्चे की मौत हो गयी आैर तीन लोग घायल हो गये.

तीनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में किया जा रहा है. यहां इनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में कर लिया है. जानकारी के अनुसार, जयनारायण मुंडा के मकान में दोपहर को ठनका गिरा. घटना के समय कई लोग घर के अंदर थे. मकान गिरने से अभिषेक मुंडा (चार वर्ष) चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. अभिषेक की मां ललकी देवी, दादा जयनाराण मुंडा, दादी चंपा देवी भी दब कर गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया.

आजसू ने दिया आर्थिक सहयोग : मृतक के परिजनों को आजसू पार्टी ने तत्काल छह हजार रुपये की आर्थिक मदद की.

इस दौरान प्रमुख जलेश्वर महतो, पूर्व पार्षद गोविंद मुंडा, बीस सूत्री सदस्य दिनेश कुमार महतो, केंद्रीय सदस्य अशोक कुमार ने घायलों से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया.

घायलों से मिलने पहुंचे पार्षद व सांसद प्रतिनिधि : पार्षद ममता देवी, सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू सहित कई नेता अस्पताल पहुंच कर घायलों से मिले. परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version