भुरकुंडा : भुरकुंडा कोयलांचल व बासल क्षेत्र में होली धूमधाम से मनायी गयी. रविवार की शाम विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन का कार्यक्रम हुआ. होलिका दहन के बाद फगुआ गीत से क्षेत्र गुलजार रहा. सोमवार की सुबह से युवाओं की टोली होली मनाने सड़क पर उतर गयी. एक-दूसरे को रंग लगाया. होली की बधाई दी. होली को लेकर महिलाओं में भी खासा उत्साह का माहौल था. बच्चे मस्ती में डूबे हुए थे. कई स्थानों पर मटका फोड़ा गया. होली के मौके पर भुरकुंडा बाजार समेत अन्य बाजारों में शराब व मांस-मछली खूब बिके.
शराब दुकानदार के मुताबिक भुरकुंडा कोयलांचल की दुकानों से करीब 18 लाख रुपये की शराब बिकी. सौंदा बस्ती कांग्रेस कार्यालय में झारखंड ट्रक डंपर एसोसिएशन के तत्वावधान में होली मिलन का आयोजन किया गया. अध्यक्ष विनोद साव ने होली की बधाई दी. मौके पर छोटू साव, राजकिशोर पांडेय, छोटू मेहता, सुनील यादव, पप्पू कुमार, राम प्रवेश, बालदेव, अजय मिश्र, अरविंद प्रसाद, विजय सोनी, राजकुमार, कृष्णा सिंह, करमवीर सिंह, सुरेंद्र करमाली, प्रदीप महतो, अनूप कुमार, गणोश, अशोक, भोला प्रसाद, प्रवीण आदि मौजूद थे.
रामजन्म बने मूर्खानंद : साहित्या एवं पत्रकारिता भारती और जयप्रकाश स्पोर्टिग क्लब के तत्वावधान में होली के मौके पर जय प्रकाश नगर भुरकुंडा में होली मिलन का आयोजन किया गया.
इसमें रामजन्म सिंह को मूर्खानंद, सीपीआइ नेता लखेंद्र राय को मूर्ख युवराज, श्रमिक नेता उदय कुमार सिंह को मूर्खाधिराज चुना गया. सबों को उपहार स्वरूप सब्जियों की माला पहनायी गयी. मौके पर हास्य-व्यंग्य रचनाओं की प्रस्तुति पर श्रोता लोट-पोट होते रहे. मौके पर चंद्रिका ठाकुर देशदीप, मुरारी शर्मा, सरोजकांत झा, एमए अंसारी ने अपनी रचना प्रस्तुत की. इस अवसर पर रणविजय सिंह, चमनलाल, सत्येंद्र नारायण सिंह, अजय पांडेय, विनय सिंह, संजय मिश्र, दिनेश मेहता, सुबोध सिन्हा, जुगल पासवान, उत्तम कुमार, जितेंद्र पांडेय, नागेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.
कुजू : कोयलांचल कुजू व आसपास के क्षेत्रों में होली धूमधाम से मनायी गयी. जगह -जगह युवाओं की टोली ने मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया. इससे पूर्व रविवार की रात कुजू चौक, केबीगेट, ट्रांसपोर्ट नगर, मुरपा, नया बाजार टांड़, डटमा मोड़, नयामोड़, कुजू बस्ती, चटनिया बस्ती, ओरला, तोपा, सांडी, दिगवार,करमा, रतवे, बड़की डुंडी के विभिन्न चौक चौराहों व बस्तियों में होलिका दहन किया गया. सोमवार अहले सुबह से ही लोग होली के रंगों में सराबोर हो गये थे.
मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन
चैनपुर : चैनपुर तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में होली हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. मौके पर क्षेत्र के लोगों ने एक दूसरे को रंग व अबीर लगा कर होली की बधाई दी. मौके पर क्षेत्र के कई जगहों पर मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.