विस्थापितों ने की भागीदारी की मांग, लोकल सेल का
गिद्दी (हजारीबाग) : लोकल सेल में भागीदारी की मांग को लेकर डोकाबेड़ा गांव के मूल विस्थापित व सतकड़िया पैच के रैयतों ने शनिवार को गिद्दी सी लोकल सेल में लगने वाले वाहनों को रोक दिया. प्रबंधन, पुलिस व सेल समिति के बीच हुई वार्ता में तय हुआ कि जब तक इस पर सहमति नहीं बनती है, तब तक गिद्दी सी में लोकल सेल बंद रहेगा. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह में लोकल सेल की कई गाड़ियां लगी थी. यह देख कर विस्थापित व रैयत के कई लोग वहां पहुंच गये और वाहनों को रोक दिया.
विस्थापित व रैयतों ने कहा कि जब तक उन्हें लोकल सेल में भागीदारी नहीं मिलेगी, तब तक लोकल सेल यहां नहीं चलने दिया जायेगा. विस्थापित व रैयतों ने कहा कि आंदोलन के दौरान प्रबंधन ने अब तक सिर्फ छलने का काम किया है, लेकिन अब अपनी मांग लेकर रहेंगे. विस्थापितों के आंदोलन को देख कर गिद्दी सी में लगी लोकल सेल की गाड़ियां वापस चली गयी. वार्ता में गिद्दी सी पीओ उमेश शर्मा, गिद्दी थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद, सेल समिति के पदाधिकारी बबिल रैन, विस्थापित व रैयत की ओर से मो इम्तियाज, हुकुमनाथ महतो, अहमद काजिम, अमरूल हसन, मो कुदुस, मो असलम, मोबिन अंसारी, सागीर, शौकत, सरफुल उर्फ पांडेय, मो अमीन, मोबिन असांरी, जमीर, गुलाम मुस्तफा, हाजी कीनू मियां, सोहराब, एनुल, सद्दाम, शमसाद, जहुर, फारूख, जाकिर, शाकिर, आवेश, शमीम, कबीर आदि शामिल थे.