रामगढ़ : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर रामगढ़ अनुमंडल न्यायालय द्वारा जिले भर के 156 लोगों पर धारा-107 की कार्रवाई की गयी है. इनमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता भी शामिल हैं. रामगढ़ थाना क्षेत्र के 40, घाटो ओपी क्षेत्र के 13, कुजू ओपी के 13, गोला थाना के 20, रजरप्पा थाना क्षेत्र के 20 व बरलंगा थाना क्षेत्र के 55 लोगों पर कार्रवाई की गयी है.
रामगढ़ थाना क्षेत्र के प्रेम विश्वकर्मा, नागेंद्र मुंडा, उपेंद्र सिंह, टेकलाल महतो, लोकश सिंह, भरत सिंह, बबलू यादव, सुरेंद्र साव, फंटू साव, मुखिया नरेश महतो, उमेश महतो, सहदेव ठाकुर, सुबोध सिंह, आजाद सिंह, दिनेश सिंह, दिनेश गोसाईं, मनोज महतो, राजा उपाध्याय, मिथिलेश राम, पंकज कुमार, अजीत जायसवाल, टिंकू विश्वकर्मा, शिव कुमार, रोबिन गुप्ता, राजेश गुप्ता, द्वारिका प्रसाद, किशोर महतो, दामोदर महतो, उमेश कुशवाहा, रणंजय सिंह उर्फ कुंटू बाबू, धनंजय केसरी उर्फ पुटुस, धर्मेद्र साव भोपाली, विशाल राम, अमर राम, अविनाश राम, राजा खान, बल्लू खान, दिनेश महतो, प्रदीप कुशवाहा पर कार्रवाई प्रारंभ की गयी है. वहीं अन्य लोग जिन पर धारा 107 की कार्रवाई की गयी है, उनमें कांग्रेस नेता चितरंजन चौधरी व आजसू के ब्रह्म देव महतो प्रमुख हैं. जिले के बचे थाना व ओपी क्षेत्र के लोगों पर भी धारा 107 की कार्रवाई किये जाने की तैयारी चल रही है.