17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापितों ने लोकल सेल के वाहनों को रोका

सेल में भागीदारी की मांग की गिद्दी (हजारीबाग) : लोकल सेल में भागीदारी की मांग को लेकर डोकाबेड़ा गांव के मूल विस्थापित व सतकड़िया पैच के रैयतों ने मंगलवार को गिद्दी सी लोकल सेल के वाहनों को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया. रैयत व विस्थापितों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर अविलंब […]

सेल में भागीदारी की मांग की

गिद्दी (हजारीबाग) : लोकल सेल में भागीदारी की मांग को लेकर डोकाबेड़ा गांव के मूल विस्थापित व सतकड़िया पैच के रैयतों ने मंगलवार को गिद्दी सी लोकल सेल के वाहनों को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया. रैयत व विस्थापितों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर अविलंब ठोस निर्णय नहीं लिया जायेगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. रैयतों का कहना है कि आश्वासन के नाम पर अब तक सिर्फ उन्हें छलने का काम किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, रैयत व विस्थापितों ने सुबह सात बजे से गिद्दी सी में लोकल सेल के वाहनों को रोक दिया है. उनका कहना है कि इस बार हमारी लड़ाई करो या मरो जैसी है.

रैयत व विस्थापितों ने कहा कि 23 फरवरी को प्रबंधन के साथ हमारी अंतिम वार्ता हुई थी. इसके अनुरूप निर्धारित तिथि तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. इससे क्षुब्ध होकर हमलोग आंदोलन पर उतरे हैं. आंदोलन का नेतृत्व अमरूल हसन, मो कुदुस, मो असलम, मोबिन अंसारी, सागीर, शौकत, सरफुल रजा, मो अमीन, मोबिन, जमीर, सोहराब, एनामुल, सद्दाम, शमसाद, जहुर, फारूख, जाकिर, आवेश, शमीम, कबीर आदि ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें