गिद्दी : जमीन के मुद्दे को लेकर मंझलाचुंबा के अंबाटांड़ में दो सगे भाइयों व उनके परिवारवालों ने आपस में मारपीट की. इसमें रेखा देवी और भुनेश्वर महतो उर्फ मुन्ना घायल हो गये. रेखा देवी को सिर में चोट लगी है.
घायलों का इलाज गिद्दी अस्तपताल में चल रहा है. यह घटना रविवार सुबह की है. इस संबंध में रेखा देवी, पति जेठू महतो तथा भुनेश्वर महतो ने गिद्दी थाने में अलग-अलग लिखित शिकायत की है. मिली जानकारी के अनुसार, भुनेश्वर महतो घर के सामने कथित रास्ते को घेरने की तैयारी कर रहे थे.
उससे पूछताछ व रोकने के उद्देश्य से उनके बड़े भाई जेठू महतो व भाभी रेखा देवी वहां गये. बात बढ़ गयी और मारपीट शुरू हो गयी. इसमें रेखा देवी व भुनेश्वर महतो को चोट लगी है. हालांकि मारपीट में अन्य लोगों को भी मामूली चोट आयी है. पंचायत के उप मुखिया गणोश महतो ने कहा कि जमीन के मुद्दे को लेकर कई बार पंचायत हुई है. लेकिन भुनेश्वर महतो किसी की बात नहीं मानते हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.