आर्थिक तंगी के कारण पति-पत्नी ने दे दी जान

केदला (रामगढ़) : आर्थिक तंगी के कारण जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत लइयो नौ नंबर निवासी काशीनाथ करमाली (40) व उनकी पत्नी मीनू देवी (37) ने सोमवार रात आत्महत्या कर ली़ सीसीएल क्वार्टर में रहनेवाला काशीनाथ प्राइवेट गाड़ी चलाता था. उनकी चार संतानों में तीन पुत्र सोनू (18), अभिषेक (15) व आशीष (12) […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 7:23 AM
केदला (रामगढ़) : आर्थिक तंगी के कारण जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत लइयो नौ नंबर निवासी काशीनाथ करमाली (40) व उनकी पत्नी मीनू देवी (37) ने सोमवार रात आत्महत्या कर ली़ सीसीएल क्वार्टर में रहनेवाला काशीनाथ प्राइवेट गाड़ी चलाता था. उनकी चार संतानों में तीन पुत्र सोनू (18), अभिषेक (15) व आशीष (12) और एक पुत्री दीपा (16) है. मीनू देवी अपने तीन बच्चों को कोरामबे मुरपा स्थित मायके में रखी हुई थी. सर्फि छोटा बेटा ही उनके साथ रहता था.
घटना से तीन दिन पहले वे अपने छोटे बेटे को भी ननिहाल छोड़ कर आये थे. पड़ोसियों के अनुसार, उसने कई लोगों से कर्ज भी लिया था. लोग उससे दिन-रात तगादा करते थे. इस कारण वह तनाव में रहता था. ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. काशीनाथ के मुंह से झाग निकल रहा था, जबकि पत्नी के मुंह से खून गिर रहा था.ओपी प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
सुबह पानी लेने पहुंची तो दरवाजा नहीं खुला : मृतक की चचेरी बहन और पड़ोस में रहनेवाली सनी देवी ने बताया कि सोमवार रात 11 बजे तक दोनों ने पड़ोसियों से बात की. इसके बाद वे सोने चले गये.
मंगलवार सुबह आठ बजे हर दिन की तरह जब वह पानी लेने के लिए उनके घर गयी, तो दरवाजा नहीं खुला़ आशंका होने पर दो बच्चे बाउंड्री फांद कर क्वार्टर में घुसे. पीछेवाला दरवाजा खुला था. जब वे घर में घुसे तो देखा कि काशीनाथ जमीन पर गिरा था और उसकी पत्नी बेड पर पड़ी थी. काशीनाथ के मुंह से झाग निकल रहा था, जबकि पत्नी के मुंह से खून गिर रहा था. घटना की जानकारी उन्होंने पड़ोसियों को दी.

Next Article

Exit mobile version