नेशनल एजेंसी से पांच लाख की चोरी

दुकान में रखे एक लैपटॉप, छह हजार रुपये नकद, पांच पीस सैमसंग का एलइडी टीवी व दो पीस माइक्रोमैक्स एलइडी टीवी की चोरी कर ली रामगढ़ : शहर के सुभाष चौक स्थित नारायणी कांप्लेक्स स्थित नेशनल एजेंसी दुकान के पिछले हिस्से के शटर को चोरों ने गैस कटर से काट कर नकद समेत पांच लाख […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 12:06 AM
दुकान में रखे एक लैपटॉप, छह हजार रुपये नकद, पांच पीस सैमसंग का एलइडी टीवी व दो पीस माइक्रोमैक्स एलइडी टीवी की चोरी कर ली
रामगढ़ : शहर के सुभाष चौक स्थित नारायणी कांप्लेक्स स्थित नेशनल एजेंसी दुकान के पिछले हिस्से के शटर को चोरों ने गैस कटर से काट कर नकद समेत पांच लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में नेशनल एजेंसी के संचालक आशीष मितल ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है.
आवेदन में कहा गया है कि सुबह उन्हें जानकारी मिली की उनकी दुकान के पिछले हिस्से को गैस कटर से काटा गया है. सूचना पर दुकान पहुंचा तो देखा कि उसके दुकान के शटर को गैस कटर से काटा गया है. दुकान में रखे एक लैपटॉप, छह हजार रुपये नकद, पांच पीस सैमसंग का एलइडी टीवी व दो पीस माइक्रोमैक्स एलइडी टीवी गायब है.
इनकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये है. चोरों ने मेरे दुकान से सटे डीपी संस ज्वेलर्स की दुकान के दीवार को भी तोड़ने की कोशिश की है. दीवार में एक मोटा रॉड लगा हुआ है. सूचना पर रामगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कमलेश पासवान, अनि संतोष गुप्ता नेशनल एजेंसी पहुंचे और घटना के बावत जानकारी ली. पुलिस ने दुकान में चोरों द्वारा उपयोग में लायी गयी जक, रड, गैस कटर को जब्त किया है.
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि चोरों का मुख्य मकसद बगल के सोना-चांदी दुकान में चोरी करना था़ मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के कारण सभी दुकानें बंद रहती है़ लेकिन नेशनल एजेंसी का सामान आ जाने के कारण दुकान खोला गया़ इससे चोरी की घटना का पता चला़

Next Article

Exit mobile version