रजरप्पा मंदिर में कलश यात्रा आज

नौ िदवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारी पूरी 29 व 30 मार्च को संध्या सात बजे से सुश्री अनुराधा सरस्वती द्वारा प्रवचन प्रस्तुत किया जायेगा रजरप्पा : रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर में नौ दिवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. महायज्ञ के प्रथम दिन बुधवार को सुबह सात बजे भव्य […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 12:04 AM
नौ िदवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारी पूरी
29 व 30 मार्च को संध्या सात बजे से सुश्री अनुराधा सरस्वती द्वारा प्रवचन प्रस्तुत किया जायेगा
रजरप्पा : रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर में नौ दिवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. महायज्ञ के प्रथम दिन बुधवार को सुबह सात बजे भव्य कलश यात्रा निकाला जायेगा. यज्ञ को लेकर मंदिर क्षेत्र को पूरी तरह से रंग-रोगन कर फूलों व विद्युत सज्जा से सजाया गया है. वहीं कई जगह तोरण द्वार भी बनाये गये हैं. कार्यक्रम में वाराणसी के पंडित दीपक मालवीय मुख्य आचार्य द्वारा नौ दिवसीय महायज्ञ संपन्न कराया जायेगा.
न्यास समिति के सचिव सुभाशिष पंडा ने बताया कि महायज्ञ के दौरान 29 व 30 मार्च को संध्या सात बजे से सुश्री अनुराधा सरस्वती द्वारा प्रवचन प्रस्तुत किया जायेगा. वहीं 30 मार्च को रात्रि नौ बजे पंडित हेमंत दूबे एंड मंडली द्वारा प्रवचन दिया जायेगा. इसके अलावे 31 मार्च से चार अप्रैल तक रात आठ बजे से वृंदावन सीताराम उपाध्याय एंड मंडली द्वारा रासलीला कार्यक्रम, दो अप्रैल को पवन सारेगामा एवं तीन अप्रैल को कमल बगड़िया द्वारा जागरण प्रस्तुत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version