एरिया इलेवन का ट्रॉफी पर कब्जा

चैंपियंस ट्रॉफी प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल. हंटर इलेवन की हार हंटर इलेवन को पांच विकेट से पराजित किया रूपेश को मैन ऑफ द मैच व राहुल को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार विजेता टीम को 11 हजार व उपविजेता को पांच हजार व ट्रॉफी दी गयी उरीमारी : प्रिंस क्लब के तत्वावधान में सयाल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2017 3:29 AM

चैंपियंस ट्रॉफी प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल. हंटर इलेवन की हार

हंटर इलेवन को पांच विकेट से पराजित किया
रूपेश को मैन ऑफ द मैच व राहुल को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार
विजेता टीम को 11 हजार व उपविजेता को पांच हजार व ट्रॉफी दी गयी
उरीमारी : प्रिंस क्लब के तत्वावधान में सयाल के हिलव्यू स्टेडियम में रविवार को खेले गये चैंपियंस ट्रॉफी प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में एरिया इलेवन सयाल ने कब्जा जमाया. फाइनल में एरिया इलेवन ने हंटर इलेवन को पांच विकेट से पराजित कर दिया. पहले खेलते हुए हंटर इलेवन ने 13.3 ओवरों में लक्ष्मण के 23 रन की बदौलत 64 रन बनाया. जवाब में एरिया इलेवन ने 10.1 ओवर में राहुल के 26 व आशीष की 17 रन की बदौलत मैच जीत लिया. रूपेश को मैन ऑफ द मैच व राहुल को मैन ऑफ दसीरीज का पुरस्कार दिया गया. विजेता टीम को 11 हजार व उपविजेता को 5 हजार व ट्रॉफी दी गयी. मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह धोनी व विशिष्ट सचिव आजसू के महासचिव
रोशनलाल चौधरी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. अपने संबोधन में नरेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सयाल में आठ वर्षों तक खेले गये क्रिकेट को याद करते हुए कहा कि सयाल धोनी के दिलों में बसता है. कहा कि धोनी की बनी फिल्म में सयाल का जिक्र होना चाहिये था. क्योंकि यहीं पे उन्होंने बड़ी भीड़ के बीच क्रिकेट की बारीकियां सीखी थी. रोशन चौधरी ने कहा कि सयाल काफी समय से क्रिकेट के बेहतरीन आयोजनों के लिए जाना जाता है. मौके पर एजेकेएसएस के महामंत्री सतीश सिन्हा, मुखिया सत्येंद्र यादव, पंसस वसीम रजा, विनय कुमार सिंह, बीरेंद्र पासवान, धनंजय सिंह, संजय शर्मा, पिंटू सिंह, अजय, भूषण, लखन, गुलाम, मुन्ना, साहिल, मदनेश, विक्रम, सोनू, बिट्टू, रोहित, सदाकत, मिथिलेश, अनिल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version