पतरातू : पतरातू रेलवे के मिनी शेड में डीजल इंजन डीरेल हो गया. घटना बुधवार की सुबह 9.45 बजे की है. सुबह 9.45 बजे सीवाइएम केबिन से तीन इंजन एक साथ निकला. इंजन को संटर एसडी राम चला रहे थे.
उसे मिनी शेड में खड़ा करना था. परंतु इंजन मिनी शेड में नहीं रूक कर सीधे आगे बढ़ गया और बाहर लाइन वोफर में इंजन (डब्लूडीएस 6आर 36146) डीरेल हो गया. बाद में इससे जुड़े दो अन्य इंजनों को काट कर वापस लाया गया. जानकारी के अनुसार, मिनी शेड बुकिंग को कोई सूचना नहीं दी गयी थी, जबकि नियमानुसार यहां आने पर गाड़ी की मोमेंट की सूचना देनी पड़ती है. लगभग 14.12 बजे एक्सीडेंटल रिलीभ ट्रेन (एआरटी) बरकाकाना से घटना स्थल पर पहुंची. कर्मियों द्वारा इंजन को उठाने का कार्य किया जा रहा है.
जांच कमेटी का गठन : सूत्रों के अनुसार घटना के बाद वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता (पावर) धनबाद द्वारा संटर एसडी राम को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. घटना की जांच के लिए कमेटी गठित की गयी है. कमेटी द्वारा घटना के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है.