रामगढ़ : कोठार के एक कुआं से मंगलवार की रात जितेंद्र साव के शव को निकाला गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया. इधर पुलिस ने जितेंद्र साव की मां उमा देवी के आवेदन पर अनुसंधान शुरू कर दिया. उमा देवी ने जितेंद्र की प्रेमिका के परिजनों पर जान मारने का आरोप लगाया गया. कहा गया कि जितेंद्र की हत्या कर हाथ-पांव बांध कर कुआं में फें का गया.
शनिवार से उसका बेटा लापता था. उसका प्रेम संबंध स्थानीय मीना रविदास की बेटी सुनीता से कई महीनों से चल रहा था. उसकी शादी करमा गांव में हुई थी. पुलिस इस मामले में लड़की के पिता मीना रविदास, चाचा बंधू रविदास व भाई अमित राम से पूछताछ कर रही है. गुरुवार को प्रेमिका सुनीता देवी से भी पूछताछ की गयी.