14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा व कांग्रेस को दरकिनार करें

भाकपा ने रैली निकाली, भुवनेश्वर मेहता ने कहा मेदिनीनगर : सीपीआइ के राज्य सचिव पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों ने देश की जनता को छलने का काम किया है. देश में चाहे भाजपा की सरकार रही हो या कांग्रेस दोनों दलों ने कॉरपोरेट घरानों की गोद में […]

भाकपा ने रैली निकाली, भुवनेश्वर मेहता ने कहा

मेदिनीनगर : सीपीआइ के राज्य सचिव पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों ने देश की जनता को छलने का काम किया है. देश में चाहे भाजपा की सरकार रही हो या कांग्रेस दोनों दलों ने कॉरपोरेट घरानों की गोद में खेला है.

पूर्व सांसद श्री मेहता पार्टी द्वारा मंगलवार को साहित्य समाज मैदान में आयोजित प्रमंडलीय आमसभा में बोल रहे थे. रेडमा स्थित पार्टी कार्यालय से रैली निकाली गयी, जो शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए साहित्य समाज पहुंचा. सभा में श्री मेहता ने कहा कि देश की जनता महंगाई, भ्रष्टाचार, गरीबी, बेकारी जैसी समस्याओं से जूझ रही है. भाजपा व कांग्रेसनीत केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण ही जनता को इन समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.

देश की जनता को चाहिए कि भाजपा व कांग्रेस को दरकिनार कर केंद्र में तीसरे मोरचे की सरकार बनाये. उन्होंने कहा कि झारखंड गठन का उद्देश्य पूरा नहीं हुआ. 13 वर्ष के अंदर जो एमओयू हुआ है, वह यदि धरातल पर उतर जाये, तो राज्य की एक करोड़ जनता विस्थापित हो जायेगी. आमसभा में भाकपा राज्य पर्षद के सहायक सचिव केडी सिंह ने कहा कि जनता समस्याओं से जूझ रही है, राज्य सरकार को इसकी चिंता नहीं है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीपीआइ के जिला सचिव सूर्यपत सिंह ने कहा कि पलामू अकाल सुखाड़ की चपेट में है. इस मौके पर गणोश सिंह, प्रमोद साहु, बनवारी साहु, रामेश्वर प्रसाद अकेला, बदरी सिंह, मनाजरूल हक, राजीव कुमार, भोला राम ने विचार व्यक्त किये. इसे सफल बनाने में जीतेंद्र सिंह, उपेंद्र मिश्र, सुरेश सिंह, मृत्युंजय शर्मा, राजीव रंजन, रुचिर तिवारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें