घाटोटांड़ : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन की क्वायरी एबी के किनारे बसे बंजी हरिजन टोला के मकान की छत टूट कर गिर गयी. मकान आनंद राम का है. घर में रहने वालों के मुताबिक खदान में हुए हेवी ब्लास्टिंग के दौरान छत टूट कर गिर गयी.
हालांकि इसमें घर के सदस्य बाल बाल बच गये. मकान की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने क्वायरी एबी का काम बाधित करा दिया. दुर्घटना में एक घायल : पतरातू. पीटीपीएस मेन रोड में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, काली मंदिर के समीप झोपड़पट्टी निवासी शुक्कु (40) का इओ मोड़ के पास सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये. एक मोटर साइकिल सवार शुक्कु को धक्का मार कर फरार हो गया.