21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह में ही वीरान हो जाती हैं सड़कें

रामगढ़ : रामगढ़ शहर व इसके आस-पास के क्षेत्रों में लोग इन दिनों भीषण गरमी से बेहाल हैं. मंगलवार को रामगढ़ शहर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. गरमी के कारण सुबह में ही सड़कें वीरान हो जा रही है. दिन के 10 बजते-बजते गरम हवाओं का चलना शुरू हो जाता है. सुबह में आठ […]

रामगढ़ : रामगढ़ शहर व इसके आस-पास के क्षेत्रों में लोग इन दिनों भीषण गरमी से बेहाल हैं. मंगलवार को रामगढ़ शहर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. गरमी के कारण सुबह में ही सड़कें वीरान हो जा रही है.

दिन के 10 बजते-बजते गरम हवाओं का चलना शुरू हो जाता है. सुबह में आठ बजे तक लोग अपना कामकाज पूरा कर ले रहे हैं. ऑफिस जानेवाले लोग किसी तरह सावधानी के साथ आना-जाना कर रहे हैं. मोटर साइकिल चालक टोपी व मुंह ढंक कर ही दिन में निकलते हैं.

बाजार में तरबूज, खरबूज, सत्तू, लस्सी, आमझोरा आदि बेचने वालों की चांदी हो गयी है. इनके दुकानों व ठेलों की बिक्री बढ़ गयी है. चिकित्सकों के यहां लू लगने वालों के इलाज कराने वालों की संख्या बढ़ गयी है. चिकित्सकों ने लोगों से अधिक पानी पीने व लू से बचने की सलाह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें