10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को सुविधा दें

भदानीनगर : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) रामगढ़ के तत्वावधान में मंगलवार को पाली गांव में कृषि मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने किया. मौके पर श्री साव ने किसानों से कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. इसके बाद भी यहां के किसानों की स्थिति दयनीय है. किसान […]

भदानीनगर : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) रामगढ़ के तत्वावधान में मंगलवार को पाली गांव में कृषि मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने किया.

मौके पर श्री साव ने किसानों से कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. इसके बाद भी यहां के किसानों की स्थिति दयनीय है. किसान खुशहाल नहीं, तो देश का वजूद खतरे में चला जायेगा. उन्होंने इच्छाशक्ति पर बल देते हुए अधिकारियों से किसानों को सुविधा मुहैया कराने व घर-घर जाकर उन्हें प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया.

मौके पर श्री साव ने अरमादाग में जल्द ही ट्रांसफारमर उपलब्ध कराने की घोषणा की. समारोह को पार्षद झरी मुंडा, मुखिया कोमिला देवी, ललिता देवी, रामदास बेदिया, पंसस अहिल्या देवी, आत्मा परियोजना निदेशक मुकेश सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, कृषक सह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गंगाधर कुशवाहा, भूमि संरक्षण सर्वे अधिकारी ने संबोधित किया.

नयी तकनीक की जानकारी दें : वक्ताओं ने किसानों को पेंशन, बिजली में सब्सिडी, नयी तकनीक के लिए प्रशिक्षण व संसाधन, कृषि ऋण आदि उपलब्ध कराने की मांग की. मौके पर फसल प्रदर्शनी लगायी गयी थी. इसमें ग्रामीण सेवा संघ, कदमा कृषि एक्सपोर्ट आदि द्वारा ट्रैक्टर, पंप सेट, बीज, दवा आदि के स्टॉल लगाये गये थे.

किसानों ने बाजार की व्यवस्था करने की मांग की. मौके पर मंत्री प्रतिनिधि राजकिशोर पांडेय, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र महतो, संतोष साव, इमरान अंसारी, बारीक अंसारी, डब्ल्यू सिंह, राजेंद्र साव, नित्यानंद महतो, नइम अंसारी, यूनुस राय, धनंजय सिंह, शमीमा, जीवन महली सहित ग्रामीण मोतीनारायण सिंह, प्रदीप बेदिया, रोहन राम बेदिया, नारायण प्रजापति, वकील बेदिया, कृष्णा सिंह, जगमोहन बेदिया, उमेश दांगी, जगमोहन बेदिया, परियोजना समन्वयक पिंटू लाल, मनोज, भीम साव, इमरान आदि उपस्थित थे.

मेला को सफल बनाने में आत्मा के संजय कुमार, रणधीर सिंह, संतोष कुमार, मेराज आलम, निरंजन, शंकर, अमित, रंजन, कृषक मित्र सहजनाथ बेदिया, बैजनाथ महतो, विमल कुमार, दानिश, सोहन आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें