14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े तीन लाख की ठगी

शादी के गहने की खरीदारी का बहाना कर जेवर निकलवाये रामगढ़ : गोला रोड सतकौड़ी कांप्लेक्स के निकट स्थित गीतांजलि ज्वेलर्स से दो युवक साढ़े तीन लाख रुपये के गहनों की ठगी कर चंपत हो गये. घटना सोमवार दोपहर की है. मामले के संबंध में दुकान के संचालक अरविंद कुमार सिंह ने थाना में आवेदन […]

शादी के गहने की खरीदारी का बहाना कर जेवर निकलवाये

रामगढ़ : गोला रोड सतकौड़ी कांप्लेक्स के निकट स्थित गीतांजलि ज्वेलर्स से दो युवक साढ़े तीन लाख रुपये के गहनों की ठगी कर चंपत हो गये. घटना सोमवार दोपहर की है. मामले के संबंध में दुकान के संचालक अरविंद कुमार सिंह ने थाना में आवेदन दिया है.

गीतांजलि ज्वेलर्स में दोपहर दो युवक आये और बजरंग बली का लॉकेट दिखाने को कहे. युवकों ने लॉकेट तीन सौ रुपये में खरीदा. इसके बाद एक हजार रुपये का नोट दिया और रसीद लेने से इनकार कर दिया.

युवकों ने कहा कि उन्हें शादी के लिए गहने भी खरीदने हैं. इस पर दुकानदार अरविंद सिंह ने उन्हें कई गहने दिखाये. युवकों ने उसमें से तीन पीस मंगलसूत्र, तीन पीस चैन, दो पीस नेकलेश, चार पीस झल्ला, दो पीस बाली, दो पीस रिंग पसंद की. युवकों ने कहा कि वे गहनों को डिब्बों में नहीं बल्कि एक थैली में लेंगे. इसके बाद युवकों ने गहनों को एक थैली में डालवाया.

इस दौरान एक युवक दुकान से निकल चुका था. दूसरा युवक थैली में रखे गहने को लिया और दो हजार रुपये दे कर निकलने लगा.

जबतक दुकानदार कुछ समझ पाते दोनों वहां से चंपत हो गये. गहनों की कीमत लगभग 3 लाख 72 हजार चार सौ रुपये बतायी जा रही है. मामले की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिल्लू लोहार घटना स्थल पर पहुंचे. मामले की छानबीन की जा

रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें