10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर रामगढ़ में तनाव, अलर्ट

रामगढ़ः कांकेबार में एक गुट के धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर रविवार को प्रशासन के साथ वार्ता विफल होने के बाद इलाके में धारा 107 लागू कर दी गयी. एक गुट के लोग धारा 107 का उल्लंघन कर रविवार को कांकेबार पहुंचे व अपने धार्मिक स्थल का निर्माण कार्य कराने लगे. करीब छह फीट […]

रामगढ़ः कांकेबार में एक गुट के धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर रविवार को प्रशासन के साथ वार्ता विफल होने के बाद इलाके में धारा 107 लागू कर दी गयी. एक गुट के लोग धारा 107 का उल्लंघन कर रविवार को कांकेबार पहुंचे व अपने धार्मिक स्थल का निर्माण कार्य कराने लगे. करीब छह फीट की दीवार खड़ी कर दी. विवादित स्थल पर धारा 144 भी लगी हुई है. देर रात दोनों गुटों के बीच विवाद बढ़ जाने के बाद सौदागर मुहल्ले के दूसरे गुट के लोगों ने मदरसा चौक को जाम कर दिया.

तोगड़िया के कार्यक्रम के बाद हुई झड़प : बताया जाता है कि विहिप के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण तोगाड़िया के तय कार्यक्रम के बाद कुछ युवक बाइक से नारे लगाते हुए अपने घरों को लौट रहे थे. इसी क्रम में सौदागर मोहल्ले के लोगों से उनकी झड़प हो गयी. दोनों गुटों के बीच हाथापाई भी हुई. इसके बाद तनाव बढ़ गया. सूचना मिलने के बाद दोनों गुट के लोग मदरसा चौक पर जुट गये. चौक पर भी दोनों गुट के लोग आपस में भिड़ गये.

सूचना मिलने के बाद रामगढ़ एसडीपीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मदरसा चौक पहुंचा. लोगों को वहां से हटाया गया. पुलिस की कार्रवाई के बाद दूसरे गुट के लोग और आक्रोशित हो गये. उन्होंने मदरसा चौक को जाम कर दिया. देर रात तक जाम की स्थिति रही. एसडीपीओ घटनास्थल पर जमे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें