शौचालय निर्माण के लिए कम राशि देने का आरोप

चितरपुर : प्रखंड के मायल गांव में शौचालय निर्माण कराये जाने के बाद मुखिया द्वारा राशि कटौती करने का आरोप वार्ड सदस्य शिवशंकर रविदास ने लगाया है. उन्होंने बताया कि मायल के दलित मुहल्ला में 20 शौचालयों का निर्माण इनकी देख-रेख में किया गया. प्रति शौचालय निर्माण में 12 हजार रुपये दिया जाना है. इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 5, 2016 7:43 AM

चितरपुर : प्रखंड के मायल गांव में शौचालय निर्माण कराये जाने के बाद मुखिया द्वारा राशि कटौती करने का आरोप वार्ड सदस्य शिवशंकर रविदास ने लगाया है. उन्होंने बताया कि मायल के दलित मुहल्ला में 20 शौचालयों का निर्माण इनकी देख-रेख में किया गया. प्रति शौचालय निर्माण में 12 हजार रुपये दिया जाना है. इस तरह 20 शौचालय के निर्माण में दो लाख 40 हजार रुपये देना है.

लेकिन मायल मुखिया टुशील देवी ने पहली किस्त 77,600 रुपये, दूसरी किस्त 96 हजार एवं तीसरा किस्त में 21,600 रुपये दिये. शौचालय निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद इन्हें मात्र 1,95,200 रुपये दिया गया है. बाकी 44,800 रुपये नहीं मिले हैं. वार्ड सदस्य ने कहा कि प्रति शौचालय 2200 रुपये काटे जा रहे हैं. राशि मांगने पर टाल-मटोल की जा रही है.

निर्माण पूरा होने पर होगा भुगतान

मायल पंचायत की मुखिया टुशील देवी ने कहा है िक शौचालय निर्माण पूरा नहीं होने के कारण राशि काटी गयी है. निर्माण पूर्ण होते ही राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version