कुजू : गुप्त सूचना के आधार पर कुजू पुलिस ने सीसीएल करमा क्षेत्र के महुआ टुंगरी से तीन अवैध स्टीम कोयला लदा ट्रैक्टर बुधवार देर रात जब्त की है. कुजू ओपी प्रभारी अब्दुल रहमान ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए महुआ टुंगरी में सदल बल पहुंच कर छापामारी की.
इस दौरान पुलिस ने अवैध स्टीम कोयला लदे तीन ट्रैक्टर को पकड़ा. वहीं, अंधेरे का लाभ उठा कर अवैध कोयला कारोबारी व चालक फरार हो गये. पुलिस ने तीनों ट्रैक्टरों को जब्त कर मांडू थाना भेज दिया. कुजू ओपी में ट्रैक्टर चालक व मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी.
शिविर आज: रामगढ़. रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ के तत्वावधान में 10 जनवरी को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है. नेत्र जांच के बाद मोतियाबिंद के मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया जायेगा.