– सुरक्षा की विशेष व्यवस्था
– हुड़दंगियों पर रहेगी कड़ी नजर
रामगढ़ : नववर्ष 2014 बुधवार को शुरू हो रहा है. नववर्ष के स्वागत के लिए रामगढ़ के पार्क, पिकनिक स्पॉट व होटल आदि सज-धज कर तैयार हैं.
रामगढ़ शहर का ब्रिगेडियर एससी पुरी पार्क समेत दामोदर नद के किनारे व चुटूपालू घाटी के पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ जुटेगी. रामगढ़ क्षेत्र के विभिन्न होटलों में भी नववर्ष पर विशेष व्यवस्था की गयी है.
होटलों में ऑरकेस्ट्रा व खाने-पीने की विशेष व्यवस्था की गयी है. पार्क-होटल आदि सजा दिये गये हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है. पुलिस ने बताया कि पिकनिक स्थल व पार्को में पुलिस सादे वेश में तैनात रहेगी. हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जायेगी.