गिद्दी : हेसालौंग गांव की महिला शीला देवी की मौत ठंड से अहले सुबह हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि शीला देवी बेहद गरीब महिला थी. उसका पति किशन गोप किसी तरह दिहाड़ी मजदूरी कर घर चलता है.
महिला को रात में ही ठंड लग गयी और उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका बीपीएल कार्डधारी है, लेकिन उसे इसका लाभ नहीं मिल रहा था. पंचायत की मुखिया पूनम देवी व पंसस मेनका देवी ने प्रखंड के पदाधिकारियों से मृतका के परिवार वालों को सरकारी योजना के तहत आर्थिक सहायता देने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर लोगों ने प्रशासन से अलाव की व्यवस्था की मांग की है.