7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डय़ूटी यहां, डेरा वहां

– राजीव कुमार – रामगढ़ : रामगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग की स्थिति दयनीय है. प्रशासन की कोशिशों के बावजूद चिकित्सकों की अपेक्षित उपस्थिति सरकारी अस्पतालों में नहीं हो पा रही है. हाल के दिनों में कई बार रामगढ़ के उपायुक्त डॉ सुनील कुमार सिंह ने रामगढ़ सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. हर बार चिकित्सक […]

– राजीव कुमार –

रामगढ़ : रामगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग की स्थिति दयनीय है. प्रशासन की कोशिशों के बावजूद चिकित्सकों की अपेक्षित उपस्थिति सरकारी अस्पतालों में नहीं हो पा रही है. हाल के दिनों में कई बार रामगढ़ के उपायुक्त डॉ सुनील कुमार सिंह ने रामगढ़ सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.

हर बार चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये. उपायुक्त ने निर्देश दिये कि रिलीवर चिकित्सक के नहीं आने तक ड्यूटी पर लगे चिकित्सक अस्पताल नहीं छोड़ेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा. चिकित्सकों के डयूटी रोस्टर का पालन रामगढ़ जिला के सरकारी अस्पतालों में नहीं हो रहा है. वर्तमान समय में तबादला व अनुबंध को लेकर अब रामगढ़ में चिकित्सकों की कमी बहुत अधिक नहीं है.

चिकित्सकों के अस्पताल में समय पर नहीं आने का मुख्य कारण यह है कि जिले के ज्यादातर चिकित्सक जिले के बाहर रहते हैं तथा कुछ चिकित्सक प्रखंडों जहां वे पदस्थापित हैं, वहां न रह कर जिला मुख्यालय में रहते हैं.

इससे चिकित्सकों की ड्यूटी पर प्रभाव पड़ता है तथा मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है. चिकित्सकों को मकान किराया भत्ता तो मिलता ही है. वहीं कई चिकित्सक के सरकारी आवास आवंटित रहने के वे बावजूद दूसरी जगह से आना-जाना करते हैं.

रामगढ़ जिला में सिविल सजर्न, एसीएमओ समेत कुल 47 चिकित्सक सदर अस्पताल व विभिन्न प्राथमिक व प्राथमिक उपकेंद्र में पदस्थापित हैं. इनमें से 27 चिकित्सक जिला समेत अपने पदस्थापना वाले जगह से बाहर रहते हैं.

जबकि सरकारी नियम है कि पदस्थापना वाले जगह पर ही चिकित्सकों के आवास रहना चाहिए तथा मुख्यालय छोड़ने पर विभागीय प्रमुख से अनुमति लेनी चाहिए. शहर से बाहर रहने वाले चिकित्सकों में एसीएमओ डॉ ए एक्का, जिला कुष्ठ पदाधिकारी, डॉ कांता तिर्की, डॉ अलख निरंजन, डॉ उमर फारूख, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ मुख्तार आलम, डॉ नीलम वर्मा, डॉ विकास कुमार, डॉ प्रेम कुमार, डॉ शशि प्रभा, डॉ रोहित सिंह, डॉ राजेश्वर कुमार जायसवाल, डॉ अतीकुर रहमान रांची से आना-जाना करते हैं.

वहीं जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ विनय कुमार सिन्हा कोडरमा से आना-जाना करते हैं. वहीं डॉ वंदना गौड़ मांडू में पदस्थापित हैं. लेकिन इनका निवास रामगढ़ के रांची रोड में है. डॉ विक्रम कुमार व डॉ दिलीप कुमार मांडू में पदस्थापित हैं. लेकिन ये रामगढ़ में रहते हैं. डॉ दमयंती कच्छप पतरातू में पदस्थापित हैं. लेकिन ये रजरप्पा में रहतीं हैं. डॉ रविंद्र कुमार गंडके अतिरिक्त स्वस्थ्य केंद्र में पदस्थापित हैं. लेकिन ये सांडी में रहते हैं. डॉ रीता कुमारी बरियातु गोला के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित हैं. लेकिन ये रामगढ़ प्रखंड के छत्तर ग्राम में रहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें