17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक झलक पाने को बेताब थे कार्यकर्ता

रामगढ़ : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार की सुबह रामगढ़ पहुंचे. उनके साथ उनके पुत्र तेजस्वी यादव भी थे. श्री प्रसाद के साथ सैकड़ों वाहनों का काफिला भी साथ चल रहा था. रामगढ़ सुभाष चौक पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. श्री यादव ने सुभाष जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सुभाष चौक […]

रामगढ़ : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार की सुबह रामगढ़ पहुंचे. उनके साथ उनके पुत्र तेजस्वी यादव भी थे. श्री प्रसाद के साथ सैकड़ों वाहनों का काफिला भी साथ चल रहा था.

रामगढ़ सुभाष चौक पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. श्री यादव ने सुभाष जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सुभाष चौक पर लालू जी की एक झलक पाने के लिए राजद कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोग भी जुटे. इसके बाद श्री प्रसाद पूजा के लिए रजरप्पा मंदिर के लिए निकल गये.

चिर-परिचित अंदाज में थे लालू : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का रामगढ़ में स्वागत हुआ. सुभाष चौक पर गाड़ी से उतरने के बाद श्री प्रसाद अपने चिर-परिचित अंदाज में कार्यकर्ताओं से मिले. अपने अंदाज में कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. श्री प्रसाद का स्वागत बैंड-बाजा के साथ किया गया. इस दौरान जिला कमेटी द्वारा 51 किलो का माला पहना कर स्वागत की तैयारी की गयी थी.

लेकिन पार्टी सुप्रीमो ने विनम्रतापूवर्क अलग कर दिया. बातों ही बातों में कार्यकर्ताओं को पटना में होनेवाली महारैली के लिए आमंत्रित किया. इससे पूर्व लालू यादव प्रखंड मुख्यालय के समीप भानु कांप्लेक्स के निकट भी कुछ समय के लिये ठहरे.

इनका स्वागत प्रदेश महासचिव भानु प्रताप यादव, शाहिद सिद्दिकी, महबूब सिद्दिकी, राजनाथ यादव, बबलू खान, नौशाद हसन, कौशर जहां, मजीद अंसारी, रवि कुमार, इसहाक, उमेश दास, सागीर अंसारी, उगन साव, रामशरण साधु आदि ने किया. सुभाष चौक पर स्वागत करनेवालों में प्रदेश महासचिव रमेश प्रसाद यादव, अमरेश गणक, किशनराम अकेला, अरुण कुमार राय, बद्री विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष निरंजन मुंडा, नगर अध्यक्ष अशोक यादव, सुबोध सिंह, ग्यास खान, मो साकीर, श्रीनिवास प्रसाद आदि शामिल थे. इधर, भुरकुंडा कोयलांचल से प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारी गोप, संतोष यादव, जानकी ठाकुर, संजय यादव, प्रेम कुमार साहु के नेतृत्व में भी स्वागत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें