लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, कई कार्यक्रम हुए
रामगढ़ : अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर मंगलवार को अखिल भारतीय मानवाधिकार संघ ने कैंडल मार्च निकाल कर मानवाधिकार दिवस मनाया.कार्यक्रम का उदघाटन जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा व संरक्षक नंदकिशोर गुप्ता ने किया. सुभाष चौक पर संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मानव अधिकार हनन नहीं होने देने का संकल्प लिया. कहा कि इसकी रक्षा के लिए एकजुटता के साथ कार्य करेंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि संघ रामगढ़ जिला के सभी लोगों से मानवाधिकार हनन रोकने में सहयोग करें.
कैंडल मार्च में अमित कुमार सिन्हा, नंदकिशोर गुप्ता, गया प्रसाद राय, पूर्णकांत कुमार, मनोज कुमार, विकास झा, रूपेश कुमार, आशिष कुमार गुप्ता, आकाश भंडारी, संतोष सिंह, तारिक, शंभु शर्मा, श्रवण कुमार, सुजीत मिश्र, दीपक नायक, रंजीत माथुर, संजय अग्रवाल, अजय कुमार सिंह, महेंद्र कुमार गांधी आदि उपस्थित थे.