मांगें पूरी नहीं होने पर जनवरी से होगी हड़ताल
रामगढ़ : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) के पदाधिकारियों ने सोमवार को पेयजल आपूर्ति मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल को 18 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. संघ के अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि समय-समय पर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन संघ द्वारा किया जा रहा है.
सरकार द्वारा दिये गये आश्वासन के बावजूद आज तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है. 31 दिसंबर तक सरकार द्वारा हमारी 18 सूत्री मांगों को लेकर कोई सार्थक कदम नहीं उठाया जायेगा, तो वे लोग जनवरी में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. मंत्री श्री पटेल ने संघ के पदाधिकारियों को उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.
ज्ञापन देने वालों में संघ के शिवनंदन प्रसाद सिंह, संजय नायक, भीम महतो, राजीव रंजन, संजय प्रसाद, आनंद कुमार, जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे.