रामगढ़ : बारलौंग निवासी राजू महतो से तीन अज्ञात युवकों ने बातों में उलझा कर गुरुवार को रामगढ़ एसबीआइ शाखा से 50 हजार रुपये की ठगी कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों युवक बैंक से भाग गये.
मामले की सूचना पर रामगढ़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिल्लू लोहार एसबीआइ शाखा पहुंचे. जानकारी के अनुसार, बारलौंग निवासी राजू महतो 50 हजार रुपये जमा करने के लिए रामगढ़ एसबीआइ शाखा पहुंचे.
शाखा खुलने के बाद काउंटर पर परची भरने लगे. इसी दौरान तीन युवक वहां पहुंचे. इसमें एक के हाथ में रूमाल में लिपटा हुआ कुछ था. उसे बातों ही बातों में राजू को थमा दिया. कहा कि इसमें एक लाख की राशि है. इसके बाद तीनों युवकों ने उसे बातों में उलझा कर बैंक से बाहर लाया. उससे कहा कि एक लाख रुपये मालिक से चुराया हुआ है. इसमें से 50 हजार की उन्हें जरूरत है.
इसके बाद राजू के पचास हजार रुपये लेकर वहां से चल दिये. जाते-जाते युवकों ने कहा कि रुमाल में रुपये अधिक है. बैंक में घुसने के बाद ही रूमाल खोल कर देख लेना. राजू बैंक में जाकर रूमाल खोला, तो देखा कि नोटों के स्थान पर रुपये के आकार का कागज है. इसके बाद उसने शोर मचाया. पुलिस ने संदेह के आधार पर संभावित इलाके में जांच शुरू कर दी है.