रामगढ़ : नेहरू रोड स्थित झाविमो के जिला कार्यालय में सोमवार को आदिवासी मोरचा की बैठक हुई. अध्यक्षता मोरचा के जिलाध्यक्ष कैलाश मुंडा ने की. संचालन दिलीप मुंडा ने किया.
बैठक में 15 दिसंबर को नयानगर घुटुवा में आयोजित होनेवाले सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर विमर्श किया गया. बताया गया कि इस सम्मेलन में रामगढ़ व हजारीबाग जिला से मोरचा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे. साथ ही सभी प्रखंडों में प्रखंड प्रभारी व सभी पंचायतों में पंचायत प्रभारी बनाने का निर्देश दिया गया.
बैठक में मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष सुद्धेश्वर मुंडा, प्रो केपी शर्मा, जिलाध्यक्ष गोविंद बेदिया, गोला प्रखंड अध्यक्ष दंशय बेदिया व दुलमी प्रखंड अध्यक्ष दिनेश मुंडा मुख्य रूप से उपस्थित थे.
मौके पर जिला महासचिव विजय जायसवाल, अजीत गुप्ता, रोबिन गुप्ता, संजय जायसवाल, लहु मुंडा, जितेंद्र करमाली, अखिलेश टोप्पो, विजय टुडू, विमल, परमेश्वर हांसदा, महेश मुंडा, राजू मुंडा, कैलाश उरांव, महादेव सोरेन, तालो बेसरा, रतिलाल मरांडी, मनोज मुंडा, अनवर हुसैन, राजू महतो, घनश्याम प्रसाद, जगरनाथ भुइयां, विजय राम, समेत झाविमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.