रामगढ़ : रामगढ़ सदर अस्पताल के एफआरयू के ऑपरेशन थियेटर की छत के ध्वस्त होने का खतरा बन गया है. छत की बीम में बड़ी दरार हो गयी है. गुरुवार को फाइलेरिया दिवस के उदघाटन के बाद उपायुक्त डॉ सुनील कुमार सिंह ने जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल के एफआरयू के ऑपरेशन थियेटर की छत की दरार का निरीक्षण किया.
उपायुक्त ने तत्काल ही प्रभारी सिविल सजर्न डॉ ए एक्का को निर्देश दिया कि भवन में पड़ी दरार की लिखित जानकारी जिला को तत्काल भेंजे. ताकि भवन निर्माण विभाग के इंजीनियरों से जांच करा कर भवन को जजर्र घोषित कर नये भवन निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की जाय.
50 लाख के उपकरण लगे हैं ओटी में : सदर अस्पताल की एफआरयू यूनिट के ऑपरेशन थियेटर में लगभग 50 लाख रुपये के उपकरण लगे हुए हैं. अगर अचानक छत गिरती है तो लगे सारे उपकरण नष्ट हो जायेंगे. दो वर्ष पूर्व इस भवन में लाखों खर्च कर एफआरयू खोला गया था. जो मरम्मत के बाद ही चूने लगा था.