रामगढ़ में धूम-धाम से मनायी गयी दीपावली, काली पूजा की भी रही धूम
रामगढ़ : रामगढ़ शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में खुशियों व प्रकाश का पर्व दीपावली धूम-धाम से मनाया गया. लोगों ने जम कर खुशी मनायी. घरों पर दीप व चाइनीज बल्ब की लड़ियां लगायी गयी थी.
दीपावली के मौके पर दिन से ही लक्ष्मी पूजा का सिलसिला प्रारंभ हो गया था, जो सारी रात जारी रहा. श्रद्धालुओं ने मात लक्ष्मी व भगवान गणोश की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान के साथ पूजा की और सुख – समृद्धि की कामना की. दीपावली के मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा संध्या से ही मंदिरों में पूजा करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था. जो देर संध्या तक जारी रहा.
मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने मंदिरों में दिये जलाये. इसके बाद घरों में दिये जलाये गये. देर रात तक लोगों ने पटाखे छोड़े तथा शहर में घूम-घूम कर विभिन्न स्थानों पर आयोजित काली पूजा व लक्ष्मी पूजा को देखा.