पतरातू : पीटीपीएस व आसपास के क्षेत्र में काली पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया. पीटीपीएस श्रम कल्याण केंद्र, जनता नगर टाइप टू, काली घाट, कटिया बस्ती, स्टीम कॉलोनी, पालू पिपरीटोला, किरीगढ़ा में काली पूजा का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर पूजा समितियों द्वारा पंडाल का निर्माण कराया गया व मूर्ति स्थापित की गयी. साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी. देर रात मां काली की पूजा की गयी. पीटीपीएस श्रम कल्याण केंद्र में केंद्रीय पूजा समिति के तत्वावधान में पूजा का आयोजन किया गया.
मौके पर संजय कुमार सिन्हा, संतोष अग्रवाल, संजय सिंह, रामता सिंह, रवि सिंह आदि उपस्थित थे. कटिया बस्ती में नवयुवक संघ काली पूजा समिति द्वारा पूजा का आयोजन किया गया. समिति द्वारा पूजा के बाद बकरे की बलि दी गयी व भंडारे का आयोजन किया गया.
समिति द्वारा छह नवंबर को देवी मंडप में दिन 2.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मौके पर किशोर कुमार महतो,कौलेश्वर महतो, भुनेश्वर महतो, वारिस खान,अशोक महतो, राजकिशोर महतो, नकुल विश्वकर्मा, गोविंद महतो, परशुराम महतो, सैनाथ महतो, कौलेश्वर महतो, राजेश महतो, अनिल कुमार, गणोश ठाकुर, कृष्णा कुमार, राजन कुमार आदि पस्थित थे. दूसरी ओर किरीगढ़ा में भी पूजा के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.