डीसी के निर्देश का पालन नहीं 8बीएचयू-5-बीच बाजार में बिक रहा पटाखा.एक ही जिला में दो कानून रामगढ़ शहर से दूर खुले मैदान में बिकेंगे पटाखे भुरकुंडा बीच बाजार में खुलेआम बिक रहे हैं पटाखे भुरकुंडा. पटाखा बेचने के मामले में रामगढ़ जिले में दो समानांतर कानून चल रहा है. रामगढ़ में जहां शहर से दूर सिदो-कान्हू मैदान में पटाखा का बाजार लगेगा, वहीं जिले के दूसरे सबसे बड़े बाजार भुरकुंडा के बीच बाजार में खुलेआम पटाखे बेचे जा रहे हैं. पटाखा बेचने का यह वह इलाका है, जहां हर समय सैकड़ों लोगों की आवाजाही और वाहनों का परिचालन होते रहता है. सैकड़ों दुकानें एक-दूसरे से सटी हुई हैं. हादसे से निबटने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ी भी नजदीक में उपलब्ध नहीं है. यदि कोई हादसा हुआ, तो उसकी चपेट में सैकड़ों लोग व दुकानें आ सकते हैं. यहां पटाखा बेचने वालों के पास किसी भी तरह का लाइसेंस नहीं होता है. जबकि रामगढ़ में पटाखे वही बेच सकते हैं, जिनके पास लाइसेंस हो. इस संदर्भ में डीसी ए दोड्डे ने बकायदा गाइडलाइन बनाया है. इसमें पटाखा बेचने का लाइसेंस वैसे लोगों को ही दिया जायेगा, जिनके पास आपात स्थिति से निबटने के लिए अग्निशमन के साथ-साथ अन्य साजो सामान मौजूद होगा. लगातार हुई घटना के बाद सख्त हुआ प्रशासन.जिले में भीड़ भाड़ वाले जगहों पर पटाखा बिक्री के दौरान लगातार हो रही दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए प्रशासन ने इस बार शहर से दूर खुले मैदान में पटाखा बेचने की व्यवस्था दी. जहां एक प्रशासनिक अधिकारी व चिकित्सक की नियुक्ति के साथ किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए सभी तरह की व्यवस्था की गयी है. इस संदर्भ में डीसी ने अपने कनीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्त आदेश दिया है. बावजूद इसके आदेश का पालन नहीं हो रहा है. बाजार में नहीं बिकेंगे पटाखे : सीओभुरकुंडा बाजार में भीड़ भाड़ वाले जगहों पर पटाखा बेचे जाने के मामले में पतरातू सीओ रितेश जायसवाल ने कहा कि उपायुक्त का निर्देश पूरे जिले के लिए है. हमलोगों को भी इस संदर्भ में गाइड लाइन मिला हुआ है. भीड़ भाड़ वाले जगहों पर कहीं भी पटाखा नहीं बेचने दिया जायेगा. सीओ जायसवाल ने बताया कि चूंकि भुरकुंडा बहुत बड़ा बाजार है. इसलिए यहां भी खुले मैदान में पटाखे का बाजार लगवाया जायेगा.
BREAKING NEWS
डीसी के नर्दिेश का पालन नहीं
डीसी के निर्देश का पालन नहीं 8बीएचयू-5-बीच बाजार में बिक रहा पटाखा.एक ही जिला में दो कानून रामगढ़ शहर से दूर खुले मैदान में बिकेंगे पटाखे भुरकुंडा बीच बाजार में खुलेआम बिक रहे हैं पटाखे भुरकुंडा. पटाखा बेचने के मामले में रामगढ़ जिले में दो समानांतर कानून चल रहा है. रामगढ़ में जहां शहर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement