21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… मुखिया के 27 व वार्ड के 98 परचा दाखिल

लीड… मुखिया के 27 व वार्ड के 98 परचा दाखिल7 कुजू एच: जुलूस की शक्ल में नामांकन करने जाते प्रत्याशी, 7 कुजू आई: सीओ के समक्ष नामांकन दाखिल करते मुखिया प्रत्याशी. 7 कुजू जे: नामांकन कराने पहुंची प्रत्याशी.कुजू. प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को मुखिया पद के लिए 27 व वार्ड सदस्य […]

लीड… मुखिया के 27 व वार्ड के 98 परचा दाखिल7 कुजू एच: जुलूस की शक्ल में नामांकन करने जाते प्रत्याशी, 7 कुजू आई: सीओ के समक्ष नामांकन दाखिल करते मुखिया प्रत्याशी. 7 कुजू जे: नामांकन कराने पहुंची प्रत्याशी.कुजू. प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को मुखिया पद के लिए 27 व वार्ड सदस्य पद के लिए 98 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन परचा दाखिल करने के लिए प्रत्याशी ढोल नगाड़े व जुलूस की शक्ल में अपने समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंच नामांकन किया. दूसरे दिन मुखिया पद के लिए बारूघुटू पश्चिमी से सीमा देवी, कुजू दक्षिणी से मुन्नी देवी, मंझला चुंबा से उपेंद्र कुमार सिंह व जगदीश रविदास, करमा उत्तरी पंचायत से अशफाक अहमद, बुमरी से सावित्री देवी, बारूघुटू उत्तरी से साहीन प्रवीण, कुजू पूर्वी से प्रदीप कुमार, कुजू दक्षिणी से रेखा देवी, नावाडीह से राधिका देवी, केदला मध्य से शिवनाथ महतो, कुजू पश्चिमी से मीना देवी, कुजू पूर्वी से अशोक घायल, तोपा से सिकंदर अंसारी, कुजू पश्चिमी से नीतू देवी, बड़गांव से संजय भुइयां, कुजू दक्षिणी से सरिता देवी, बारूघुटू पश्चिमी से पूनम देवी, बारू घुटू पूर्वी से सुरेंद्र यादव, किमो से शंकर अगरिया, कुजू पूर्वी से दिनेश्वर प्रसाद, करमा दक्षिणी से ममता कुमारी, आरा उत्तरी से लालजी अगरिया, सारूबेड़ा से सुंदर लाल भुईयां, तापिन से अशोक कुमार, कुजू पूर्वी से शंभु लाल ठाकुर, बड़का चुंबा से उषा देवी ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. जबकि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 98 वार्ड सदस्यों ने नामांकन परचा निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ जयकुमार राम के समक्ष दाखिल किया. सुरक्षा का थी कड़ी व्यवस्था: नामांकन को लेकर शनिवार को काफी भीड़ को देखते हुए प्रखंड प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की थी. सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी लीलेश्वर महतो, सअनि आरपी शर्मा, आरपी पासवान सशस्त्र बल के साथ प्रखंड मुख्यालय में मुश्तैद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें