10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…अंतिम दिन नामांकन के लिए लगी भीड़

अोके…अंतिम दिन नामांकन के लिए लगी भीड़ फोटो फाइल 5पीटीआर-क्यू में नामांकन प्रपत्र लेते बीडीओकुल 344 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन कियापतरातू. पतरातू प्रखंड में नामांकन के अंतिम दिन भी मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों की भी लगी रही. सुबह से ही प्रत्याशी कतार में लगने लगे. अंतिम दिन होने के कारण प्रत्याशियों में हडबडी देखी […]

अोके…अंतिम दिन नामांकन के लिए लगी भीड़ फोटो फाइल 5पीटीआर-क्यू में नामांकन प्रपत्र लेते बीडीओकुल 344 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन कियापतरातू. पतरातू प्रखंड में नामांकन के अंतिम दिन भी मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों की भी लगी रही. सुबह से ही प्रत्याशी कतार में लगने लगे. अंतिम दिन होने के कारण प्रत्याशियों में हडबडी देखी जा रही थी. अंतिम दिन मुखिया के 67 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया. इसमें 31 महिला व 36 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं. इस दौरान प्रखंड के 42 पंचायतों से 344 प्रत्याशियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया. जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन के लिए गुरुवार को प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा दिखी. हालांकि अभी विभिन्न पंचायतों के कई वार्डों के लिए किसी ने भी नामांकन नहीं किया है. नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था थी. प्रत्याशी अपने प्रस्तावक के साथ ही प्रखंड परिसर में अंदर जा सकते थे. प्रत्याशियों के समर्थक प्रखंड कार्यालय के बाहर ही रहे. मुखिया के 67 प्रत्याशियों ने किया नामांकनफोटो फाइल 5पीटीआर से 5पीटीआर-एम तक मुखिया प्रत्याशीनामांकन के अंतिम दिन 67 मुखिया प्रत्याशियों ने अपना परचा भरा. जिसमें बुध बाजार दोतल्ला से मनोज कुमार अग्रवाल, कटिया पंचमंदिर से सत्यम कुमार पांडेय, मिथिलेश राम, चिकोर से बालेश्वर राम, कटिया बस्ती से माधवी देवी, सयाल उतरी से सत्येंद्र यादव, सीसीएल सौंदा से रंभा राय, बुध बाजार इमलीगाछ से भोला सिंह कुशवाहा, जवाहरनगर से जगतार सिंह, सौंदा बस्ती से मनोज बाउरी, जयनगर से विकास कुमार मुंडा, सांकुल से जगदीश राम, सुमन भारती ने नामांकन किया. जबकि वार्ड सदस्यों में हेसला के वार्ड से प्रमोद यादव, कटिया बस्ती वार्ड संख्या पांच से सुनीता देवी, वार्ड संख्या चार से पेरूस देवी समेत अन्य ने नामांकन किया. फोटो—पति-पत्नी ने एक ही पंचायत से मुखिया पद के लिए किया नामांकनफोटो फाइल 5पीटीआर-आर में दिनेश्वर गंझू, 5पीटीआर-एस में अनीमा देवीपतरातू.पतरातू प्रखंड के हफुआ पंचायत से पति-पत्नी ने अलग-अलग मुखिया पद के लिए नामांकन किया. पति दिनेश्वर गंझू ने बीते दिन मुखिया पद के लिए नामांकन किया था. जबकि उनकी पत्नी अनीमा देवी ने गुरुवार को अपना परचा भरा. पति-पत्नी के एक ही पंचायत से एक ही पद के लिए चुनाव लडने के फैसले की चर्चा पंचायत समेत क्षेत्र में जोरों पर है. लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि दोनों पति-पत्नी साथ रहने के बाद भी एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में क्यों उतरे हैं. जबकि दोनों ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पंचायत में विकास कराना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें