रामगढ़ : अक्षय तृतीया के मौके पर सोमवार को लोगों ने स्वर्णाभूषणों की खरीदारी की. पूरे जिला भर में अक्षय तृतीया के मौके पर लोगों ने लगभग 50 लाख रुपये के स्वर्णाभूषणों की खरीदारी की.
रामगढ़ शहर में सोमवार को विभन्न सोने-चांदी आभूषणों के शो-रूम में खरीदारों की भीड़ रही. शहर के कनक ज्वेलर्स, डीपी संस ज्वेलर्स, बगड़िया ज्वेलर्स, वैशाली अलंकार ब्रदर्स, रत्नघर ज्वेलर्स, ज्वेल गार्डेन, वैशाली अलंकार ज्वेलर्स, कसौटी ज्वेलर्स आदि में विशेष तैयारी की गयी थी. आभूषणों के शो-रूम में अक्षय तृतीया के मौके पर आकर्षक छूट थी. मौके पर मंदिरों मे भी लोगों ने पूजा-अर्चना भी की.