लखन को समर्थन देने का नर्णिय

लखन को समर्थन देने का निर्णयफोटो 16गिद्दी3-बैठक में उपस्थित ग्रामीण गिद्दी(हजारीबाग). आठ पंचायत के ग्रामीणों की संयुक्त बैठक शुक्रवार को डाड़ी में हुई. इसकी अध्यक्षता शंकर चौहान ने की. संचालन राजेश्वर महतो ने किया. बैठक में कहा गया कि डाड़ी भाग दो से लखनलाल महतो जिप सदस्य के उम्मीदवार हैं. उन्हें समर्थन देने का संकल्प […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 8:40 PM

लखन को समर्थन देने का निर्णयफोटो 16गिद्दी3-बैठक में उपस्थित ग्रामीण गिद्दी(हजारीबाग). आठ पंचायत के ग्रामीणों की संयुक्त बैठक शुक्रवार को डाड़ी में हुई. इसकी अध्यक्षता शंकर चौहान ने की. संचालन राजेश्वर महतो ने किया. बैठक में कहा गया कि डाड़ी भाग दो से लखनलाल महतो जिप सदस्य के उम्मीदवार हैं. उन्हें समर्थन देने का संकल्प लिया गया. बैठक में लखनलाल महतो, सुजीत महतो, राजेश बेदिया, राजेश टुडू, शिवजी बेसरा, अरूण लाल, गंगाधर महतो, प्रेमचंद महतो, अखिलेश सिंह, मो शमसुल, भुवनेश्वर बेदिसा, नंदकिशोर महतो, रामप्रसाद मुर्मू, कामेश्वर मुर्मू, रंजीत सिंह, श्रवण, पप्पू, विनोद मांझी, संतोष राम, मनोज यादव, तालेश्वर महतो, मनोज महतो, जगरनाथ महतो, जीतेंद्र मांझी, रामेश्वर, कुमेश्वर, राजू महतो, मो शाहीद, धनेश्वर राम, महेश ठाकुर, सुरेंद्र महतो आदि उपस्थित थे.