कार्यकर्ता मिलन में सांसद यशवंत सिन्हा ने कहा
रामगढ़ : राजनैतिक दलों का काम केवल चुनाव लड़ना ही नहीं, बल्कि उनका पहला कर्तव्य जन समस्याओं का समाधान करना भी है. उक्त बातें भाजपा के सांसद यशवंत सिन्हा ने मंगलवार को दुसाध मुहल्ला में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में कही.
सिन्हा ने कहा कि देश में अगले वर्ष आम चुनाव होने वाला है. इस चुनाव में जनता कांग्रेस सरकार के कार्यो पर मंथन करने के बाद ही मतदान करने का निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड देने की शुरुआत की गयी थी.