लीड) फ्लैग-पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

लीड) फ्लैग-पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हेडिंग-भाईचारगी के साथ मनायें पूजा फोटो फाइल 13आर-एफ -शांति समिति की बैठक में अधिकारी व लोग.रामगढ़. रामगढ़ थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ दीपक कुमार ने की. इस दौरान समिति के सदस्यों ने यातयात व्यवस्था, विधि-व्यवस्था बनाने, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 13, 2015 8:12 PM

लीड) फ्लैग-पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हेडिंग-भाईचारगी के साथ मनायें पूजा फोटो फाइल 13आर-एफ -शांति समिति की बैठक में अधिकारी व लोग.रामगढ़. रामगढ़ थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ दीपक कुमार ने की. इस दौरान समिति के सदस्यों ने यातयात व्यवस्था, विधि-व्यवस्था बनाने, पंडाल सीसीटीवी लगाने, पानी की व्यवस्था करने, शराब की बिक्री पर रोक लगाने, पंडालों में महिला पुलिस की व्यवस्था करने आदि पर चर्चा की गयी. मौके पर एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा व मुहर्रम अपने-अपने तरीके से धूमधाम से मनायें. उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारगी के साथ धूमधाम से पर्व मनायें. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन हर तरह से लोगों की सहयोग व सुविधा के लिए तत्पर रहेगा. मौके पर इंस्पेक्टर गोपी नाथ तिवारी, महिला प्रभारी विद्यावति ओहदार, संजय कुमार, शंकर प्रसाद, स्वच्छता निरीक्षक केएन तिवारी, चेंबर अध्यक्ष मनजी सिंह, राजू चतुर्वेदी, जितेंद्र प्रसाद, अरुण कुमार राय, संतोष तिवारी, अमित सिन्हा, गया प्रसाद राय, सीपी संतन, अनमोल सिंह, उमेश कुशवाहा, कमल बगड़िया, कलीम खान, ग्यास खान, नसीम अहमद कुरैसी, अजमल हुसैन साहेब, राजेश गोयनका, शांतनु मिश्रा, महेंद्र सिंह गांधी, शैलेंद्र पासवान, संजीव कुमार सिंह, बबलू राम, असगर अंसारी, शहजाद खान, गंगा भगत, धनंजय पुटूस, एजाज, आसिफ इकबाल, बसुध तिवारी, वीरू सिंह, मनीष गोयल, लालबिहारी महतो, अमर सिंह, अनुज मितल, प्रो पूर्णकांत, महेंद्र मुंडा, अजीत गुप्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version