रामगढ़ : त्याग व बलिदान का पर्व ईद–उल–अजहा रामगढ़ व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में धूम–धाम से मनाया गया. रामगढ़ शहर के मसजिदों व ईदगाहों में मौके पर नमाज अदा की गयी.
रामगढ़ शहर के गोलपार मसजिद, सौदागर मुहल्ला मसजिद, दुसाध टोला मसजिद, पूरणी मंडप स्थित एकरा मसजिद, नयीसराय के मदीना मसजिद, कांके बार स्थित नूरी मसजिद तथा नयीसराय स्थिति ईदगाह में ईद–उल–अजहा की नमाज अता की गयी.