गिद्दी (हजारीबाग) : मंझलाचुंबा पंचायत के लुकैया टोला की महिला ने बड़काचुंबा गांव के कुछ लोगों पर मारपीट व मोटरसाइकिल छीन लेने का आरोप लगाया है. इस संबंध में महिला सरिता देवी ने गिद्दी थाने में लिखित शिकायत की है. सरिता देवी का कहना है कि वह अपनी गोतनी के साथ इलाज कराने के लिए चिकित्सक के पास जा रही थी.
इसी बीच झाड़ फूंक करने वाली महिला रेश्मी देवी ने कहा कि उसे कुछ नहीं हुआ है. झाड़ फूंक कर देंगे, तो सब ठीक हो जायेगा. सरिता देवी का कहना है कि झाड़ फूंक कराने के लिए वे अपने कुछ लोगों के साथ मोटरसाइकिल से उसके पास गये. झाड़ फूंक करने के एवज में वह उनसे पैसे की मांग की.
इनकार करने पर महिला रेश्मी देवी, भुनेश्वर, प्रदीप राम, हरेंद्र, सुबेदार व रामदेव राम मारपीट करने लगे. वे लोग मोटरसाइकिल रख लिये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि रेश्मी देवी ने भी गिद्दी थाने से लिखित शिकायत की है.