विजय लक्ष्मी कंप्यूटर सेंटर का स्थपना दिवस मना

25आर-ए-समारोह का उदघाटन करते नित्यानंद महतो. रामगढ़. गोला रोड पर बेसिक स्कूल के निकट आइएसओ प्रमाणित विजय लक्ष्मी कंप्यूटर सेंटर का पांचवां स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि नित्यानंद महतो व सेंटर की निदेशक विजय लक्ष्मी कुमारी ने किया. मौके पर नित्यानंद महतो ने कहा कि संेटर सभी छात्र-छात्राओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 8:04 PM

25आर-ए-समारोह का उदघाटन करते नित्यानंद महतो. रामगढ़. गोला रोड पर बेसिक स्कूल के निकट आइएसओ प्रमाणित विजय लक्ष्मी कंप्यूटर सेंटर का पांचवां स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि नित्यानंद महतो व सेंटर की निदेशक विजय लक्ष्मी कुमारी ने किया. मौके पर नित्यानंद महतो ने कहा कि संेटर सभी छात्र-छात्राओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है. मौके पर खुशी, रेशमी, अर्चना, साक्षी, वर्षा, लिसा, उर्वशी, श्रुति, नितिन, छोटू, सुमन, प्रेम, दिनेश, डब्ल्यू, कोमल, अंकित, सूरज, विवेक, साहिल, अरविंद, सागर, दीपिका, इनामुल, विनोद, अभिजीत, जिन्नत, भारती, कृति, प्रीति, आरती, लिखेंद्र, रोजित कुमार गुप्ता, अमर,रौनक, परवीन, कायनात, आजाद आदि मौजूद थे.